
अपडेटेड 8 July 2025 at 11:34 IST
Wiaan Mulder ने ब्रायन लारा का किया सम्मान, लेकिन तोड़ा पाकिस्तान का गुरूर, 67 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर
Wiaan Mulder Test Records: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में 367 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया। अद्भुत पारी खेलकर उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हनीफ मोहम्मद का 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में 367 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया। उनके पास ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी सुनहरा मौका था।

मुल्डर जब 367 रन पर थे तब साउथ अफ्रीका ने पारी घोषित कर दी। बाद में स्टैंड इन कैप्टन ने खुद खुलासा किया कि वो चाहते हैं कि 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड लारा के ही नाम रहे क्योंकि वो महान खिलाड़ी हैं।
Advertisement

वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा के 400 रन के पीछे नहीं जाने का फैसला कर फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि, उन्होंने इस अद्भुत पारी से पाकिस्तान का घमंड जरूर तोड़ दिया।

दरअसल, वियान मुल्डर अब घर से बाहर टेस्ट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 367 रनों की करिश्माई पारी खेलकर उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Advertisement

पूर्व पाक बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1958 में हुए टेस्ट में 337 रन बनाए थे। पिछले 67 सालों से ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका था, लेकिन वियान मुल्डर ने आखिरकार इसे चकनाचूर कर दिया।

वियान मुल्डर टेस्ट में दूसरे सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 297 गेंदों पर ये कारनामा किया। सबसे तेज तिहरा शतक का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 11:34 IST