
अपडेटेड 25 July 2025 at 16:47 IST
ऐसी भी क्या मजबूरी? ईशान किशन ने 'ठुकराया' ऋषभ पंत की जगह लेने का ऑफर, ये है बड़ी वजह
India vs England: रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन की तरफ से ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया गया है। इसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाला है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट में ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए। बैटिंग के दौरान उनके पैर पर गेंद लगी और उनका दाहिने पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया।

रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत 6 हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं। अंगूठा फ्रैक्चर होने के बावजूद दो बैटिंग करने उतरे, लेकिन ये कन्फर्म है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाला आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे।
Image: ICCAdvertisement

जैसे ही ऋषभ पंत के इंग्लैंड के खिलाफ बाकी टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आई, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने ईशान किशन से संपर्क करने का फैसला किया।
Image: JioStar Screengrab/ AP
रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन की तरफ से ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल होने के ऑफर को ठुकरा दिया गया है। इसके पीछे की वजह भी हैरान करने वाला है।
Advertisement

ईशान किशन हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे और नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने दमदार प्रदर्शन भी किया। हालांकि, ईशान खुद टखने की चोट से जूझ रहे हैं।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईशान किशन स्कूटी से गिरने के कारण चोटिल हो गए थे। चोट इतनी गंभीर थी कि उनके बाएं टखने पर टांके लगाने पड़े। इसलिए, पंत की जगह इंग्लैंड जाने का सवाल ही नहीं उठता।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के अनुभवी विकेट कीपर एन जगदीशन इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
Image: TNPL/TNCAPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 July 2025 at 16:47 IST