
अपडेटेड 8 June 2025 at 17:48 IST
IPL 2025 फाइनल से पहले ऐसा क्या हो गया था? शशांक सिंह के पिता ने बेटे से पूरे दिन नहीं की बात
Shashank Singh: आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फाइनल से पहले उनके पिता उनसे गुस्सा हुए थे और बात भी नहीं की।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 सालों के इंतजार को खत्म करते हुए पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया।

पंजाब किंग्स का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का ख्वाब भले ही एक बार फिर चकनाचूर हो गया, लेकिन फाइनल में शशांक सिंह ने टीम को जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
Advertisement

शशांक सिंह अकेले लड़ते रहे और RCB के खिलाफ फाइनल में 30 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अंतिम ओवर में 22 रन बना दिए, लेकिन फिर भी पंजाब किंग्स जीत से 6 रन दूर रह गई।

आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद शशांक सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फाइनल से पहले तक मेरे पिता ने मुझसे बात नहीं की।
Image: Shashank singhAdvertisement

दरअसल, आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में शशांक सिंह बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से रन आउट हुए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच को पंजाब किंग्स ने जीता, लेकिन श्रेयस ने शशांक की खूब क्लास लगाई थी।
Image: IPL
शशांक ने कहा- श्रेयस अय्यर को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था, मेरे पिता ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की। श्रेयस ने स्पष्ट किया कि मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी लेकिन बाद में वो मुझे डिनर के लिए ले गया।
Image: X/ IPLT20.COMPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 17:48 IST