
अपडेटेड 18 October 2025 at 11:01 IST
कौन हैं अफगानिस्तान के वो 3 क्रिकेटर्स? जिनकी पाकिस्तानी हवाई हमले में हुई मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
Afghanistan Cricketers Killed: तीन अफगानी खिलाड़ी की मौत की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। स्टार स्पिनर राशिद खान ने शोक व्यक्त करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पाकिस्तान ने शुक्रवार को देर रात अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक की और मासूम लोगों को निशाना बनाया। इस हवाई हमले में अफगान के 3 क्रिकेटर्स सहित 8 लोगों की मौत गई।

तीन अफगानी खिलाड़ी की मौत की खबर से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। स्टार स्पिनर राशिद खान ने शोक व्यक्त करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।
Advertisement

राशिद ने कहा- यह एक ऐसी त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान चली गई, जो विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीड़ितों की पहचान कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून के रूप में की है, जो उरगुन ज़िले में मारे गए लोगों में शामिल थे।
Advertisement

कबीर अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के युवा क्रिकेटर थे। उन्हें अफगानिस्तान के घरेलू क्रिकेट में एक होनहार खिलाड़ी माना जाता था।

सिबगतुल्लाह अटल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। शरना में हुए एक दोस्ताना मैच में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए खिलाड़ियों में वह भी शामिल थे।

15 मार्च 2006 को जन्मे हारून खान, काबुल के एक युवा दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने घरेलू और आयु-वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंटों में ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया था।

हारून लिस्ट ए, टी20 और प्रथम श्रेणी मैचों में खेल चुके थे और उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का सितारा माना जाता था।
Image: XPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 11:01 IST