
अपडेटेड 13 July 2025 at 13:34 IST
टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में ये 'मिस्ट्री गर्ल' कौन? बुमराह को तिरछी नजर से देखा तो हुईं VIRAL
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें देख सकते हैं कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम में एक मिस्ट्री गर्ल बुमराह को देखकर स्माइल कर रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे मैच के बीच एक 'मिस्ट्री गर्ल' की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये 'मिस्ट्री गर्ल' इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ हैं। मैच के दौरान इन्हें प्रैक्टिस सेशन और ड्रेसिंग रूम में भी देखा गया है। वायरल हो रही लड़की का नाम यास्मीन बडियानी है।
Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार यास्मीन को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया की शेड्यूलिंग, लोजिस्टिक्स और अन्य व्यवस्थाओं का ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी है।

यास्मीन बडियानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है जिसमें देख सकते हैं कि वो ड्रेसिंग रूम में तिरछी नजर से जसप्रीत बुमराह को देखकर मुस्कुरा रही हैं।
Advertisement

ये तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है और लोग इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। जैसे ही ये क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया फैंस ये जानने को बेताब हो गए कि आखिर ड्रेसिंग रूम में ये विदेशी लड़की है कौन।

लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो मैच का रोमांच अपने चरम पर है। तीन दिन का खेल हो चुका है, लेकिन अभी भी गेम में किसी एक टीम की पकड़ नहीं है। इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए।
Image: instagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 July 2025 at 13:34 IST