
अपडेटेड 12 August 2025 at 13:12 IST
Georgina Rodriguez: कौन है जॉर्जिना रॉड्रिग्ज? गुच्ची स्टोर में एक मुलाकात ने बदली जिंदगी, अब बनेंगी रोनाल्डो की दुल्हनिया
Georgina Rodriguez: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्जिना रॉड्रिग्ज ने सालों की डेटिंग के बाद आखिरकार अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। कपल ने सगाई कर ली है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि जॉर्जिना रॉड्रिग्ज हैं कौन।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक ओवल-कट डायमंड रिंग के साथ जॉर्जिना रॉड्रिग्ज को प्रपोज किया था। फैंस को ये गुड न्यूज सुनाते हुए मॉडल ने लिखा- ‘हां, मैं करती हूं, इस जिंदगी और अपनी पूरी जिंदगी में भी’।
Image: instagram/georginagio
31 वर्षीय जॉर्जिना का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था और वो बचपन में ही स्पेन आ गई थीं। इंग्लैंड में ऑ पेयर की नौकरी करने से पहले वो अपने होमटाउन में वेट्रेस का काम करती थीं।
Image: Instagram/Georgina RodriguezAdvertisement

फिर मैड्रिड जाकर गुच्ची में सेल्स असिस्टेंट के रूप में काम करने के बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई। 2016 में गुच्ची स्टोर में ही जॉर्जिना और क्रिस्टियानो की पहली मुलाकात हुई थी जहां वो काम करती थीं।
Image: X
वहीं से उनका रोमांस शुरू हुआ और 2017 में पहली बार दोनों एक साथ बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में गए थे। जॉर्जिना ने इसका जिक्र अपनी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री "आई एम जॉर्जीना" में भी किया है।
Image: instagramAdvertisement

जॉर्जिना ने खुलासा किया कि काम के बाद रोनाल्डो उन्हें महंगी कारों में लेने आते थे। उन्होंने याद किया कि एक बार फुटबॉलर बुगाटी में आए थे जिसे देख उनके को-वर्कर हैरान रह गए थे।
Image: instagram
जॉर्जिना ने डॉक्यूमेंट्री में बताया कि कैसे वो सस्ते अपार्टमेंट ढूंढती थीं। उन्हें काफी समय तक एक स्टोरेज रूम में रहना पड़ा जो सर्दियों में बहुत ठंडा और गर्मियों में तंदूर बन जाता था।
Image: instagram
रोनाल्डो संग रिश्ते ने जॉर्जिना को वर्ल्ड पॉपुलैरिटी दिलाई। उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा और गुच्ची, चैनल, प्रादा जैसे फैशन हाउस के साथ काम किया। वह वोग, एले और हार्पर बाजार के कवर पेज पर आ चुकी हैं।
Image: instagram
उन्होंने अपना एथलीजर ब्रांड OM by G भी लॉन्च किया है। उनकी कुल संपत्ति 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर बताई जाती है। वो और क्रिस्टियानो रोनाल्डो मिलकर अपने पांच बच्चों की परवरिश करते हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 August 2025 at 13:12 IST