
अपडेटेड 14 October 2025 at 14:16 IST
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कब रवाना होगी भारत की वनडे टीम, रोहित-कोहली किसके साथ जाएंगे?
India Tour Of Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम का नेतृत्व करेंगे, वहीं श्रेयस अय्यर उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। बुधवार को टीम इंडिया ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की।

इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को आराम करने का समय बिल्कुल नहीं है। 19 अक्टूबर से भारत को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर T20I मुकाबले खेलने हैं।
Advertisement

भारत की वनडे टीम बुधवार, 15 अक्टूबर को सुबह में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मंगलवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि टीम के खिलाड़ी बुधवार को सुबह में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी, वहीं कोचिंग स्टाफ रात में रवाना होंगे।
Advertisement

BCCI ने पुष्टि की है कि टीम एक ही समूह में दिल्ली से पर्थ तक यात्रा करेगी, जहां 19 अक्टूबर को दौरा शुरू होगा। कोहली, रोहित और अय्यर भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम का नेतृत्व करेंगे, वहीं श्रेयस अय्यर उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। ODI सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 14:16 IST