
अपडेटेड 27 July 2024 at 12:55 IST
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की झोली में कब आ सकता है पहला मेडल? नोट कर लें समय
ओलंपिक 2024 गेम्स के पहले दिन सबसे ज्यादा निगाहें शूटिंग इवेंट पर रहेगी। 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में दो भारतीय जोड़ी हिस्सा ले रही है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

पेरिस ओलंपिक 2024 में शुक्रवार को ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिली। सीन नदी में दुनियाभर के खेल प्रमियों को अद्भुत नजारा दिखा। ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब खेलों का आगाज हो चुका है। Image: X

पेरिस ओलंपिक गेम्स के पहले दिन यानि 27 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी कई इवेंट्स में एक्शन में होंगे। बैडमिंटन में स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पहला मुकाबला खेलेंगे। Image: PTI
Advertisement

ओलंपिक 2024 गेम्स के पहले दिन सबसे ज्यादा निगाहें शूटिंग इवेंट पर रहेगी। 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में दो भारतीय जोड़ी हिस्सा ले रही है। Image: AP

रमिता/अर्जुन बाबूता और एलावेनिल वलारिवान/संदीप सिंह से उम्मीद है कि पहले ये फाइनल 6 में जगह पक्की करेंगे और फिर भारत की झोली में मेडल डालेंगे। Image: AP/ Instagram/@weareteamindia
Advertisement

भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 7 पदक अपने नाम किया था। उम्मीद है पेरिस में ये आंकड़ा दहाई को पार करेगा। Image: X
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 12:47 IST