
अपडेटेड 18 July 2025 at 14:54 IST
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, कहां देखें लाइव?
क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। टीम इंडिया मैंचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने वाली है, ये तो सबको पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर है?
- फोटो गैलरी
- 1 min read

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। टीम इंडिया मैंचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने वाली है, ये तो सबको पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर है?

जी हां, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज होने वाला है। ये टूर्नामेंट 18 जुलाई से लेकर 2 अगस्त के बीच यूके में खेला जाएगा। WCL में कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर धमाल दिखाने वाले हैं।
Advertisement

इंडिया चैंपियंस की कमान पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह संभालेंगे। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स भी बल्ले से धमाका मचाते दिखेंगे।

WCL 2025 में भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा लेंगी। रविवार, 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में महामुकाबला होगा।
Advertisement

युवराज सिंह की अगुवाई वाली टीम 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। 26 जुलाई को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 27 जुलाई को भारत की टक्कर इंग्लैंड टीम से होगी।

WCL का सीधा प्रसारण भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा, जबकि टूर्नामेंट के सभी 18 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी।
Image: XPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 14:54 IST