
अपडेटेड 28 August 2025 at 12:38 IST
जैसा बाप वैसा बेटा... जिस गेंदबाज के कभी मुरीद थे सहवाग, बेटे आर्यवीर ने उन्हीं को कूटा, बना दिए इतने रन
Virender Sehwag Son: वीरेंद्र सहवाग का बेटा आर्यवीर भी अब पिता की राह पर निकल पड़ा है। कहते हैं- पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। बुधवार को DPL 2025 में पहली बार सहवाग के बेटे को मौका मिला और उन्होंने भारत के लिए खेल चुके गेंदबाज की धुनाई कर दी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अपने जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, आज खुश तो बहुत होंगे। जी हां, हर बाप का सपना होता है कि उनका बेटा आगे चलकर खूब नाम कमाए।

वीरेंद्र सहवाग का बेटा आर्यवीर भी अब पिता की राह पर निकल पड़ा है। कहते हैं- पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। बुधवार को DPL 2025 में पहली बार सहवाग के बेटे को मौका मिला और उन्होंने महफिल लूट ली।
Advertisement

सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए अपने डेब्यू मैच में आर्यवीर ने भले ही सिर्फ 22 रन बनाए, लेकिन उन्होंने पारी की शुरुआत में ही कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर वीरेंद्र सहवाग की पुरानी यादें ताजा हो गई।

आर्यवीर ने भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के पहले ओवर में दो लगातार चौका जड़ अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
Advertisement

सहवाग के बेटे ने पहला चौका कवर की दिशा में हवाई शॉट खेलकर लगाया। ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन को क्रॉस कर जाएगी, लेकिन सीमा रेखा से एक गेंद पहले गिरी और चौका मिला।

सहवाग के बेटे आर्यवीर ने अगली गेंद पर भी आक्रामक रवैया अपनाया और बॉल डालने से पहले ही आगे निकलकर आए और कवर की दिशा में एक और शानदार चौका लगाया।

17 साल के आर्यवीर सहवाग ने 16 गेंदों पर 22 रनों की छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेली। सबसे मजे की बात ये है कि इसमें से 16 रन तो उन्होंने चौके से ही बना दिए।

बता दें कि नवदीप सैनी एक समय पर वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में भी खेल चुके हैं। जब सहवाग दिल्ली के कप्तान थे तब सैनी ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी।
Image: IPL/BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 12:38 IST