
अपडेटेड 18 May 2025 at 11:09 IST
'Virat Kohli को मिले भारत रत्न...' दिग्गज क्रिकेटर ने सरकार से लगाई गुहार, बताया किस बात का है मलाल
Virat Kohli Ko Mile Bharat Ratna: पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने विराट कोहली को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें एक रिटायरमेंट मैच जरूर खेलनी चाहिए, जहां उनका परिवार और बेटी आए।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

भारतीय टीम के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि वो कम से कम 2-3 साल और खेल सकते थे।

पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने तो विराट कोहली को भारत रत्न देने की मांग कर दी है। स्टारस्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रैना ने कहा कि कोहली भारत रत्न के हकदार हैं।
Advertisement

सुरेश रैना ने कहा- मुझे लगता है कोहली को भारत रत्न देना चाहिए। उन्हें एक रिटायरमेंट मैच खेलना चाहिए था दिल्ली में। उनका परिवार आता, उनकी बेटी आती जो अब समझ चुकी है खेलों को।

CSK के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि देश के लिए इतना कुछ हासिल करने के बाद अगर किसी को फेयरवेल मैच नहीं मिलता है तो ये अफसोस की बात है। बीसीसीआई को कोहली से बात करनी चाहिए।
Advertisement

इसी शो में पूर्व महान स्पिनर हरभजन सिंह ने भी विराट कोहली की तारीफ की और कहा कि वो उनके रिटायरमेंट से काफी हैरान हुए। भज्जी ने कहा कि विराट के कारण टीम इंडिया की फिटनेस पूरी तरह से बदल गई।

हरभजन ने कहा- मैं उनके रिटायरमेंट से हैरान हुआ। कोहली अभी भी बहुत फिट हैं और वो 20 साल के युवा खिलाड़ी को हराने का दम रखते हैं। उन्हें टेस्ट से लगाव था तभी 100 से अधिक मैच खेल पाए।
Image: X
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 11:09 IST