
अपडेटेड 9 July 2025 at 11:15 IST
कैंसर के बारे में सुन मुझे सदमा लग गया... युवराज संग रिश्ते पर खुलकर बोले विराट कोहली
Virat Kohli On Yuvraj Singh: विराट कोहली ने पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। उन्होंने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में युवराज ने उनकी मदद की थी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

विराट कोहली ने पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की है। लंदन में 'YouWeCan' फाउंडेशन के समर्थन में पहुंचकर उन्होंने दिल जीतने वाला बयान दिया।

विराट कोहली ने भव्य चैरिटी डिनर में शिरकत की और कहा कि मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। उन्होंने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में युवराज ने उनकी मदद की थी।
Advertisement

कोहली ने कहा- जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया तो युवराज पाजी, भज्जु पा और जहीर खान ने मुझे सपोर्ट किया। एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे विकसित होने में मदद की, ड्रेसिंग रूम में मुझे सहज महसूस कराया।

विराट कोहली ने आगे कहा कि 2011वर्ल्ड कप में युवराज को देखना बहुत खास था और उसके बाद जब पता चला कि उन्हें कैंसर है तो मुझे सदमा लगा था। उनके इतने करीब होने के बावजूद... हमें कुछ पता नहीं था।
Advertisement

विराट कोहली ने कहा कि मेरे मन में युवराज के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और मैं उनके अलावा किसी और के लिए ऐसा नहीं करूंगा।

विराट कोहली ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है जब 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में युवी पा ने 150 रन बनाए थे। मैंने केएल से कहा था कि ये बचपन के दिनों जैसा है जब हम बड़े टीवी पर देखते थे।
Image: instagramPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 11:15 IST