sb.scorecardresearch
एमएस धोनी

अपडेटेड 18:51 IST, June 16th 2024

कोहली, रोहित से लेकर धोनी तक, Father's Day पर देखें बच्चों के साथ स्टार क्रिकेटर्स की खूबसूरत तस्वीर

जून का तीसरा संडे फॉदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। फादर्स डे के मौके पर हम आपको टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स और उनके बच्चों के बारे में आपको बताने वाले हैं

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बेटी के पिता है। रोहित शर्मा की बेटी का नाम समायरा है। समायरा 5 साल की हो गई हैं। रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 में शादी की थी। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

2/5: विराट कोहली दो बच्चों के पिता है। कोहली साल 11 जनवरी, 2021 में बेटी के पिता बनें थे। कोहली की बेटी का नाम वामिका है। 13 फरवरी, 2024 में कोहली दोबारा पिता बने। विराट ने बेटे का नाम अकाय रखा। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

3/5: टीम इंडिया और IPL में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक बेटी है। धोनी ने अपनी बेटी का नाम जीवा रखा है। धोनी की बेटी का जन्म 6 फरवरी 2015 में हुआ था। अब उनकी बेटी 8 साल की हो गई है। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

4/5: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक का एक बेटा है। इस कपल ने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है। अगस्त्य का 2020 में जन्म हुआ। अब वे चार साल के होने वाले हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/5: रविंद्र जडेजा और उनकी वाइफ रिबावा जडेजा की एक बेटी है। इस कपल ने अपनी बेटी का नाम निध्‍याना रखा है। साल 2017 में इस कपल के घर किलकारी गूंजी थी। / Image: x

पब्लिश्ड 18:51 IST, June 16th 2024