
अपडेटेड 14 May 2025 at 09:28 IST
टेस्ट में विराट कोहली का ये 'महारिकॉर्ड' कोई तोड़ पाएगा? सचिन-द्रविड़-पोंटिंग भी पीछे
Virat Kohli Test Record: विराट कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। वो भले ही इस फॉर्मेट में 10000 रन बनाने से चूक गए, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड उनके नाम है जिसे तोड़ना युवा भारतीय बल्लेबाजों का सपना होगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

14 साल तक टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

विराट कोहली भले ही टेस्ट में 10000 रन बनाने से चूक गए। उनका औसत भी 50 से कम रह गया, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे तोड़ना किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सपना होगा।
Advertisement

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 7 डबल सेंचुरी ठोकी है। दिलचस्प बात ये है कि 2016 से पहले तक उन्होंने एक भी दोहरा शतक नहीं जड़ा था, लेकिन 2016-2017 में उन्होंने रनों की बरसात कर दी।

विराट कोहली टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे अधिक डबल सेंचुरी मारने के मामले में विराट से आगे दुनिया में कोई नहीं है।
Advertisement

भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने 6 बार ये कारनामा किया है। राहुल द्रविड़ के नाम 5 डबल सेंचुरी है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट में कुल 12 दोहरा शतक बनाए हैं और स्पेशल लिस्ट के शिखर पर मौजूद हैं। उनके बाद कुमार संगाकारा (11) और ब्रायन लारा (09) का नंबर है।
Image: AP PhotoPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 14 May 2025 at 09:28 IST