Published 21:01 IST, August 18th 2024
एक जमाने में जो खिलाड़ी हुआ करता था विराट का कट्टर दुश्मन, उसी के साथ पहली बार किया था पारी का आगाज
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद खास है। विराट कोहली ने आज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए हैं।
1/7: विराट कोहली की कप्तानी में भारत की अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। जिसके बाद से एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम में कोहली का चुना गया। / Image: X
2/7: 2008 में जब कोहली ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपनी हाजिरी पेश की थी तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि भविष्य में विराट कोहली के नाम का सिक्का बोलेगा। / Image: X
3/7: क्या आपको पता है कि कोहली ने जब टीम इंडिया के पहली बार बैटिंग की थी तो उनके पार्टनर कौन थे? एक समय जो कोहली के कट्टर दुश्मन हुआ करते थे कोहली ने पहली बार पारी का आगाज उन्हीं के साथ किया था। / Image: X/ RCB
4/7: जी हां ये खिलाड़ी कोई और नहीं इस वक्त टीम इंडिया के कोच और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर हैं। 2008 में श्रीलंका के खिलाफ विराट को डेब्यू मैच में गौतम गंभीर ने उनका साथ दिया था। / Image: X/ BCCI
5/7: विराट कोहली को मैदान पर अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर का साथ मिला। दोनों ने अच्छी साझेदारी लगाई। इस बीच दोनों ने अर्धशतक और फिर शतक पूरे किए। / Image: X
6/7: विराट कोहली 114 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्का लगाकर 107 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए। उधर, गौतम गंभीर ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 150 रन की पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। / Image: X/ RCB
7/7: इस मैच में गौतम गंभीर को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, लेकिन गंभीर ने विराट को इस अवॉर्ड को सौंप दिया। / Image: BCCI
Updated 21:01 IST, August 18th 2024