
अपडेटेड 18 May 2025 at 18:04 IST
विराट कोहली को स्कूल में पसंद था ये सब्जेक्ट, बोर्ड में मिले सबसे ज्यादा नंबर; वायरल हुई 10वीं कक्षा की मार्कशीट
Virat Kohli Marksheet: लीजेंड्री क्रिकेटर विराट कोहली से जुड़ी हर एक बात जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। इस बीच, उनकी 10वीं कक्षा की मार्कशीट फिर से वायरल हो गई है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

विराट कोहली आज एक ग्लोबल ब्रांड बन चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। यही कारण है कि जब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया तो दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस का दिल टूट गया।
Image: ANI
इस बीच, विराट कोहली की 10वीं कक्षा की मार्कशीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगी है। ये बात है 2004 की जब कोहली एक बड़े क्रिकेटर नहीं, बल्कि केवल चीकू थे।
Image: X/@RCBTweetsAdvertisement

विराट ने CBSE से 10वीं के पेपर दिए थे। उन्होंने दिल्ली में पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। इसमें दिख रहा है कि कोहली के सबसे ज्यादा नंबर इंग्लिश में आए थे।
Image: ANI
कोहली के इंग्लिश में 100 में से 83 नंबर आए थे और उन्हें A1 ग्रेड मिला था। उसके बाद उन्हें सबसे ज्यादा नंबर सोशल साइंस में मिले जो 81 थे। इसके अलावा, कोहली के हिंदी में 75 नंबर आए थे।
Image: XAdvertisement

मार्कशीट में फैंस ने एक चीज नोटिस कर ली है। उन्होंने कहा कि कैसे विराट कोहली की भी मैथ्स कमजोर थी जिनके केवल 51 नंबर आए थे। उन्हें साइंस में 55 और इंट्रोडक्टरी में 74 नंबर मिले थे।
Image: X
बता दें कि कोहली की मार्कशीट पहले भी वायरल हो चुकी है। उनके नंबर देखकर लोगों का कहना है कि कैसे एग्जाम आपका भविष्य तय नहीं करते, आपकी मेहनत और लगन तय करती है।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 18:04 IST