अपडेटेड 6 July 2025 at 14:55 IST
1/6:
इंग्लैंड में फिलहाल टीम इंडिया के वर्तमान स्टार शुभमन गिल और भविष्य का सितारा वैभव सूर्यवंशी धमाल मचा रहे हैं। दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों की नींद हराम कर रखी है।
2/6:
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद शुभमन ने दूसरी इनिंग में भी इंग्लैंड को राहत की सांस नहीं लेने दी और 161 रन बना दिए।
3/6:
शुभमन गिल को इस अंदाज में बैटिंग करते देख 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी भी प्रेरित हुए और उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक जड़ इतिहास रच दिया।
4/6:
वैभव सूर्यवंशी अब ना सिर्फ आईपीएल के सबसे तेज युवा शतकवीर बल्कि यूथ वनडे में भी सबसे कम गेंद खेलकर सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए।
5/6:
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा- मुझे शुभमन गिल से काफी प्रेरणा मिली। मैंने देखा कि 100 और 200 मारने के बाद भी उन्होंने गेम को छोड़ा नहीं और टीम को आगे लेकर गए।
6/6:
वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि अगले मैच में वो 200 रन बनाने की कोशिश करेंगे। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उनकी उम्र भले ही अभी 14 साल की है, लेकिन सोच बहुत आगे जाने की है।
/ Image: IPL Xपब्लिश्ड 6 July 2025 at 14:55 IST