Advertisement
Vaibhav suryavanshi said shubman gill inspired him to play long inning india vs england

अपडेटेड 6 July 2025 at 14:55 IST

मान गए वैभव सूर्यवंशी... एक दिन में शुभमन गिल से इतना कुछ सीख लिया, वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद बड़ा खुलासा

Vaibhav Suryavanshi: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने दिल जीतने वाला बयान दिया है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोक वैभव ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''मुझे शुभमन गिल से काफी प्रेरणा मिली। मैंने देखा कि 100 और 200 मारने के बाद भी उन्होंने गेम को छोड़ा नहीं और टीम को आगे लेकर गए।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

इंग्लैंड में फिलहाल टीम इंडिया के वर्तमान स्टार शुभमन गिल और भविष्य का सितारा वैभव सूर्यवंशी धमाल मचा रहे हैं। दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों की नींद हराम कर रखी है। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/6:

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 269 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद शुभमन ने दूसरी इनिंग में भी इंग्लैंड को राहत की सांस नहीं लेने दी और 161 रन बना दिए। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/6:

शुभमन गिल को इस अंदाज में बैटिंग करते देख 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी भी प्रेरित हुए और उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक जड़ इतिहास रच दिया। 
 

/ Image: IPL

Expand icon Description of the pic

4/6:

वैभव सूर्यवंशी अब ना सिर्फ आईपीएल के सबसे तेज युवा शतकवीर बल्कि यूथ वनडे में भी सबसे कम गेंद खेलकर सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए। 
 

/ Image: Screengrab/X

Expand icon Description of the pic

5/6:

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने कहा- मुझे शुभमन गिल से काफी प्रेरणा मिली। मैंने देखा कि 100 और 200 मारने के बाद भी उन्होंने गेम को छोड़ा नहीं और टीम को आगे लेकर गए।
 

/ Image: Screengrab/X/@ipl

Expand icon Description of the pic

6/6:

वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि अगले मैच में वो 200 रन बनाने की कोशिश करेंगे। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि उनकी उम्र भले ही अभी 14 साल की है, लेकिन सोच बहुत आगे जाने की है।

/ Image: IPL X

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 14:55 IST