
अपडेटेड 22 July 2025 at 22:48 IST
वैभव सूर्यवंशी को जिससे सबसे ज्यादा प्यार, कहीं वही ना कर दे बर्बाद! इस वजह से मैदान से गए बाहर
Vaibhav Suryavanshi: इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी एक शानदार प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2025 में 35 गेंदों पर शतक लगाकर उन्होंने अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने दिखाया, लेकिन टी20 में वो जिस चीज से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, टेस्ट में वही उनका दुश्मन बन सकता है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इसमें कहीं से दो राय नहीं है कि बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस उम्र में जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, वैसी बल्लेबाजी करने का सपना 30 साल का कोई नॉर्मल बल्लेबाज देखता है।

दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक जड़ना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लेकिन बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी सच में इसे बच्चों का खेल बना दिया था।
Advertisement

आईपीएल 2025 में तबाही मचाने के बाद वैभव सूर्यवंशी अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, लेकिन यही छक्के लगाने की आदत उनके लिए परेशानी का सबब भी बन रहा है।

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट की पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत की। टेस्ट में भी वो टी20 मोड में खेले और दनादन दो छक्के जड़ दिया।
Advertisement

14 गेंदों पर 20 रन की पारी खेलने के बाद वो आउट होकर पवेलियन लौट गए। वैभव सूर्यवंशी को ये जल्द से जल्द समझना होगा कि टेस्ट फॉर्मेट T20 और ODI से अलग होता है।

टेस्ट में आपको शुरुआत में गेंदबाजों को इज्जत देनी होती है। अगर आपने ये इम्तेहान पास कर लिया तो फिर पूरे दिन गेंदबाजों की पिटाई कर सकते हैं। उम्मीद है वैभव सूर्यवंशी जल्द इसे सीख लेंगे।

वैभव सूर्यवंशी के पास जितना टैलेंट है, उसको देखकर लगता है कि वो सिर्फ टी20 के लिए नहीं बने हैं, बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट पर राज कर सकते हैं। बस उन्हें थोड़ी समझदारी और गेम प्लान बदलनी होगी।
Image: iplt20.comPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 22:48 IST