
अपडेटेड 18 July 2025 at 13:41 IST
वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले पाकिस्तान का गुरूर किया चकनाचूर, अब तोड़ा बांग्लादेश का घमंड!
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में बल्ले से धूम मचाने वाले 14 वर्षीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने अब गेंद से जलवा दिखाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

आईपीएल 2025 में बल्ले से धूम मचाने वाले 14 वर्षीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी अब इंग्लैंड में कोहराम मचा रहे हैं। बिहार के लाल ने अंडर-19 टीम की तरफ से खेलते हुए यूथ वनडे में शतक जड़कर इतिहास रचा था।

वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर पाकिस्तान का घमंड तोड़ दिया। उन्होंने पाक खिलाड़ी कासिम अकरम का रिकॉर्ड चकनाचूर किया जिनके नाम यूथ ODI में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड था।
Advertisement

पाकिस्तान का घमंड तोड़ने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने अब बांग्लादेश के गुरूर को भी चकनाचूर कर दिया है। यूथ वनडे में बल्ले से जलवा दिखाने के बाद अब 14 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंद से दम दिखाया है।

इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले यूथ टेस्ट में वैभव सूर्यवंशी ने गेंद से जादू दिखाते हुए बड़ा कारनामा किया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में सबसे कम उम्र में 50 रन और विकेट झटकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये बड़ा रिकॉर्ड मेहदी हसन के नाम था जिन्होंने 15 साल 167 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले यूथ टेस्ट की दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 44 गेंदों पर 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद उन्होंने गेंद से कमाल दिखाया और 13 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
Image: BCCI/IPLPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 July 2025 at 13:41 IST