
अपडेटेड 29 April 2025 at 21:53 IST
वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा शतकवीर, IPL में सेंचुरी ठोकने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन?
वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंद पर शतक जड़कर वो काम किया जो आईपीएल के 17 सालों में बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज भी नहीं कर सके थे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शानदार शतक जड़ इतिहास रच दिया। 14 वर्षीय खिलाड़ी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 101 रनों की शानदार पारी खेली।

वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंद पर शतक जड़कर वो काम किया जो आईपीएल के 17 सालों में बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज भी नहीं कर सके थे। वैभव IPL के सबसे युवा भारतीय शतकवीर बन गए हैं।
Advertisement

वैभव सूर्यवंशी IPL में 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने। राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 11 छक्के और 7 चौके जड़े।

वैभव सूर्यवंशी तो आईपीएल के सबसे युवा शतकवीर बन गए, लेकिन क्या आपको पता है कि मेगा लीग में सेंचुरी ठोकने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन है?
Advertisement

ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम है। उन्होंने आईपीएल 2011 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 39 साल और 184 दिन की आयु में शतक जड़ा था।
Image: adam gilchristPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 April 2025 at 21:53 IST