
अपडेटेड 13 October 2025 at 12:36 IST
वैभव सूर्यवंशी का हो गया प्रमोशन, 14 साल की उम्र में बने वाइस कैप्टन; टीम का हुआ ऐलान
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, टीम की कमान सकीबुल गनी को सौंपी गई है। रविवार को देर रात बीसीए ने 15 सदस्सीय स्क्वाड का ऐलान किया।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में सनसनी मचाने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी का प्रमोशन हो गया है। महज 14 साल की उम्र में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वैभव सूर्यवंशी को रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, टीम की कमान सकीबुल गनी को सौंपी गई है। रविवार को देर रात बीसीए ने 15 सदस्सीय स्क्वाड का ऐलान किया।
Image: File PhotoAdvertisement

आगामी रणजी ट्रॉफी वैभव सूर्यवंशी के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। वो जूनियर क्रिकेट में तो धमाल मचा ही रहे हैं, अगर रणजी में उम्दा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में दरवाजे खुल सकते हैं।
Image: BCCI
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने भारत अंडर 19 की तरफ से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। इससे पहले इंग्लैंड में भी उनकी बल्लेबाजी दमदार रही थी।
Image: XAdvertisement

IPL 2025 में कोहराम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी महज 14 साल की उम्र में बिहार के उपकप्तान बन गए हैं। इस लिहाज से देखें तो अब उनपर जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
Image: IPL
देखना दिलचस्प होगा कि छोटी उम्र में उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलने से वैभव सूर्यवंशी और निखरते हैं या फिर उनकी बल्लेबाजी पर इसका कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
Image: IPLPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 12:36 IST