sb.scorecardresearch
Advertisement
क्रिकेट की पिच पर दुश्मन, लेकिन जिंदगी बिताएंगी साथ; दो चिर प्रतिद्वंद्वियों ने सगाई कर मचाई सनसनी

अपडेटेड July 23rd 2024, 21:18 IST

क्रिकेट की पिच पर दुश्मन, लेकिन जिंदगी बिताएंगी साथ; दो चिर प्रतिद्वंद्वियों ने सगाई कर मचाई सनसनी

क्रिकेट के खेल में हम आए दिन नए रिकॉर्ड बनते हैं और सनसनी मचती है, लेकिन अब दो महिला क्रिकेटरों ने सगाई कर सनसनी मचा दी है, जो चिर प्रतिद्वंद्वी हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
Expand icon Description of the pic

1/5: क्रिकेट की दुनिया में अक्सर हमें कई हैरान कर देने वाले चीजें देखने को मिलती हैं। रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं, लेकिन हम आपको एक क्रिकेट कपल के बारे में बता हे हैं, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। / Image: INSTAGRAM

Expand icon Description of the pic

2/5: आपने अक्सर सुना होगा कि प्यार की कोई भाषा, कोई रंग और कोई मजहब नहीं होता। प्यार सारी सीमाओं को लांघ जाता है। ऐसा ही कुछ वर्ल्ड क्रिकेट में हुआ है। दो महिला खिलाड़ियों ने आपस में सगाई कर ली है। / Image: INSTAGRAM

Expand icon Description of the pic

3/5: क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ियों एमी जोन्स और पिएपा क्लेरी क्रिकेट की सारी दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे की हो गई हैं। दोनों ने सगाई करके सनसनी मचा दी है। / Image: INSTAGRAM

Expand icon Description of the pic

4/5: इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स और ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज पिएपा क्लेरी ने सोशल मीडिया पर फैंस को एक होने की जानकारी दी है। इंग्लैंड क्रिकेट में हालांकि लेस्बियन शादी आम है। / Image: INSTAGRAM

Expand icon Description of the pic

5/5: इंग्लैंड की कई क्रिकेटर आपस में शादी कर चुकी हैं, लेकिन एमी जोन्स ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी से सगाई की है। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल यूके में रह रही हैं और एक-दूसरे के साथ खुश हैं। / Image: INSTAGRAM

पब्लिश्ड July 23rd 2024, 21:14 IST