
अपडेटेड 7 June 2025 at 13:02 IST
T20I में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप 6 गेंदबाज, तीसरे नंबर पर बुमराह
Most Maidens In T20Is: आज आपको बताएंगे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-6 गेंदबाजों के बारे में। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

T20 क्रिकेट में मेडन ओवर डालना एक गेंदबाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, क्योंकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाज हर गेंद पर चौका-छक्का मारने की फिराक में रहते हैं।

आज आपको बताएंगे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-6 गेंदबाजों के बारे में। इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
Advertisement

पहले नंबर पर युगांडा के फ्रैंक एनसुबुगा का नाम है, जिन्होंने T20I में 17 मेडन ओवर डाले हैं। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में कुल 70 विकेट हैं।

दूसरे नंबर पर केन्या के बाएं हाथ के स्पिनर शेम नगोचे का नाम है, जिन्होंने T20I में 14 मेडन ओवर फेंके हैं। उनके नाम 117 विकेट हैं।
Advertisement

तीसरे नंबर पर भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 12 मेडन ओवर डाले हैं। बुमराह ने T20I में 89 विकेट चटकाए हैं।

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर युगांडा के हेनरी सेनयोन्डो हैं जिन्होंने 11 बार T20I में मेडन डाले हैं। 5वें स्थान पर तंजानिया के संजय कुमार ठाकोर हैं जिन्होंने भी 11 मेडन ओवर डाले हैं।

छठे नंबर पर भारत के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार हैं। IPL 2025 में RCB का हिस्सा रहे भुवी ने T20I में 10 मेडन ओवर डाले हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 7 June 2025 at 13:02 IST