
अपडेटेड 12 June 2025 at 12:51 IST
टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, पांचवें नंबर पर वर्ल्ड कप 2011 का हीरो
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा (400) रन बनाने का रिकॉर्ड है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम है?
- फोटो गैलरी
- 2 min read

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा (400) रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड के बारे में तो ज्यादातर क्रिकेट फैंस को पता है।

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि किसी टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम है? आज हम बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम, जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेली है।
Advertisement

इस लिस्ट में टॉप पर हैं इंग्लैंड के लियोनार्ड हटन। 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में लियोनार्ड हटन ने एक पारी में 847 गेंदों का सामना किया था और 364 रन बनाए थे।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर, जिन्होंने 1972 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में एक पारी में 759 गेंदों का सामना किया था और 259 रन बनाए थे।
Advertisement

तीसरे स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बॉब सिम्पसन। इंग्लैंड के खिलाफ 1964 में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मुकाबले में सिम्पसन ने 740 गेंदों का सामना करते हुए 311 रन बनाए थे।

इस सूची में चौथे नंबर पर हैं सिडनी बार्न्स। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने 1946 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 667 गेंदों का सामना किया और 234 रन बनाए थे।

5वें नंबर पर हैं साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन। 2011 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया के हेड कोच रहे कर्स्टन ने 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ 642 गेंदों का सामना करते हुए 275 रन बनाए थे।
Image: XPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 12:43 IST