
अपडेटेड 30 September 2025 at 09:10 IST
तिलक वर्मा के शरीर पर मां-पिता का टैटू, फिफ्टी ठोक इस अंदाज में मनाया था जश्न; दिल जीत लेगी ये कहानी
Tilak Varma: तिलक वर्मा सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपने अंदाज से भी दिल जीतने में माहिर हैं। दो साल पहले उन्होंने एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़कर कुछ ऐसा किया था, जो आज भी फैंस के दिलों में ताजा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को धूल चटाने में अहम किरदार निभाने वाले तिलक वर्मा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस उन्हें टीम इंडिया का नया हीरो बता रहे हैं।

फाइनल में तिलक वर्मा ने 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। एक समय टीम इंडिया संकट में थी। तिलक संकट मोचन बने और मैदान पर तेवर दिखा रहे पाक खिलाड़ियों को बल्ले से जवाब दिया।
Advertisement

तिलक वर्मा सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अपने अंदाज से भी दिल जीतने में माहिर हैं। दो साल पहले उन्होंने एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़कर कुछ ऐसा किया था, जो आज भी फैंस के दिलों में ताजा है।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने 25 गेंद पर फिफ्टी ठोककर सनसनी मचाई थी। अर्धशतक जड़कर उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया था।
Advertisement

तिलक ने अर्धशतक जड़कर दुनिया को प्यारा संदेश दिया। उन्होंने अपना टीशर्ट हटाया और उनके पेट की दाहिने तरफ मां-पिता का टैटू बना था। फिर उन्होंने आसमान की तरफ देखकर ये पारी मां-पिता को समर्पित किया।

मैच के बाद तिलक ने कहा- ये जश्न मेरी मां के लिए था। पिछले कुछ मैचों में मैं थोड़ा निराश था। तिलक ने कहा कि ये जश्न मेरी दोस्त ‘समायरा’ (रोहित शर्मा की बेटी) के लिए भी था।

एशिया कप 2025 में तिलक वर्मा ने 6 पारियों में 71.00 की शानदार औसत और 131.48 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में 12 चौके और 10 छक्के जड़े।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 30 September 2025 at 09:10 IST