
अपडेटेड 15 June 2025 at 18:25 IST
मान गए टेंबा बावुमा... टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों में नहीं देखा ऐसा कप्तान, इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन!
Temba Bavuma Test Captaincy Record: टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। बावुमा के अंदर साउथ अफ्रीका ने अभी तक हार का मुंह नहीं देखा है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया।

साउथ अफ्रीका को WTC ट्रॉफी दिलाने में कप्तान टेंबा बावुमा का अहम योगदान रहा है। टेंबा का कद भले ही छोटा है, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वो बड़ा काम किया है जो बड़े-बड़े महारथी नहीं कर पाए।
Advertisement

टेंबा बावुमा दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान 10 मैचों में हार का स्वाद नहीं चखा है। बावुमा ने अभी तक 10 मुकाबलों में कप्तानी की है और साउथ अफ्रीका उनके अंदर अपराजित रही है।

टेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 2023 से लेकर अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं। 9 लगातार मैचों में उन्हें जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे दो कप्तान हैं जिन्होंने अपने 10 शुरुआती मैचों में से 9 में जीत हासिल की है।

टेंबा बावुमा से पहले इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन के नाम ये रिकॉर्ड था, जिन्होंने 10 में से 9 मुकाबले जीते और एक में हार का सामना करना पड़ा।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 15 June 2025 at 18:25 IST