अपडेटेड July 24th 2024, 11:10 IST
1/5: 27 वर्षीय ललित यादव पिछले पांच साल से इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। वह पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। / Image: instagram
2/5: टीम इंडिया के ऑलराउंडर ललित यादव की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। कपल इस मौके पर साथ में काफी प्यारा लग रहा था। / Image: instagram
3/5: ललित यादव की मंगेतर का नाम मुस्कान यादव है। उन्होंने सगाई पर ऑफ लाइट लहंगा पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं ललित को वाइन सूट में देखा गया। / Image: instagram
4/5: ललित यादव ने कुछ दिन पहले मुस्कान को शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने घुटने पर बैठकर रोमांटिक प्रपोजल दिया जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। / Image: instagram
5/5: ललित यादव के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 27 मैच में 105 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं। / Image: instagram
पब्लिश्ड July 24th 2024, 11:10 IST