पब्लिश्ड 00:20 IST, June 30th 2024
17 सालों बाद टी20 विश्वकप जीतकर भारत ने रचा इतिहास, देखें तस्वीरें
IND vs SA Final : भारत एक बार फिर क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली है।
1/5: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मैच रोमांच से भरपूर रहा। मैच के दौरान कई पल ऐसे आए जब बाजी पलटती नजर आ रही थी। / Image: X
2/5: भारत ने आखिरकार 11 साल के ICC खिताब और 13 साल के वर्ल्ड कप सूखे को खत्म किया है। भारत ने आखिरी बार 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था, जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप उठाया था। / Image: AP
3/5: विराट कोहली ने 48 गेंदों में अर्धशतक कंप्लीट किया। उन्होंने मुश्किल वक्त में बखूबी एक छोर संभाला। यह कोहली के टी20 करियर की 38वीं फिफ्टी है। / Image: PTI
4/5: भारत को दूसरे ओवर में डबल झटका मिला, साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा और छठी गेंद पर ऋषभ पंत को अपने जाल में फंसाया। लेकिन रोहित ने 9 रन बनाए। / Image: PTI
5/5: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी जंग अपने नाम कर लिया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फाइनल कितना रोमांचक रहा। / Image: PTI
अपडेटेड 00:20 IST, June 30th 2024