Advertisement
suryakumar Yadav is 87 runs behind sai sudharsan in orange cap list trent boult eyes on purple cap

अपडेटेड 1 June 2025 at 14:46 IST

साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीन लेंगे सूर्यकुमार यादव? पर्पल कैप के लिए इन 2 खिलाड़ियों के बीच टक्कर

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब सिर्फ दो मुकाबले होने बाकी हैं। ऐसे में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस रोमांचक हो गई है। क्या सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन को पीछे छोड़ पाएंगे?

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

आईपीएल 2025 में अब सिर्फ दो मुकाबले होने बाकी हैं। क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा और ये मैच जीतने वाली टीम फाइनल में RCB से भिड़ेगी। 
 

/ Image: @PunjabKingsIPL/iplt20.com

Expand icon Description of the pic

2/6:

आईपीएल 2025 से गुजरात टाइटंस का सफर भले ही समाप्त हो चुका है, लेकिन ऑरेंज कैप अभी भी टीम के युवा ओपनर साई सुदर्शन के सिर पर है। सुदर्शन ने 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं। 
 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

3/6:

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरा नाम सूर्यकुमार यादव का है। अगर मुंबई इंडियंस फाइनल तक का सफर तय करती है तो सूर्या के पास साई सुदर्शन को पीछे छोड़ने का एक और मौका होगा।

/ Image: AP Photo

Expand icon Description of the pic

4/6:

सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 15 मैचों में 673 रन बनाए हैं। अगर सूर्या 87 रन और बना लेते हैं तो वो साई सुदर्शन से आगे निकल जाएंगे और ऑरेंज कैप का ताज उनके सिर पर होगा। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

5/6:

पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा अभी भी आगे हैं, लेकिन इस रेस में ट्रेंट बोल्ट और जोश हेजलवुड भी बाजी मारने का दम रखते हैं।
 

/ Image: ANI

Expand icon Description of the pic

6/6:

अगर मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचती है तो ट्रेंट बोल्ट के पास प्रसिद्ध कृष्णा को पीछे छोड़ने का एक और मौका होगा। कृष्णा ने 25 विकेट चटकाए हैं जबकि बोल्ट के नाम अभी तक 21 विकेट हैं।

/ Image: IPLT20.COM

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 14:46 IST