पब्लिश्ड 20:03 IST, June 18th 2024
Super 8 में भारत के ये 5 धाकड़ खिलाड़ी निकालेंगे अफगानिस्तान की हवा, टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे धमाल
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सुपर-8 में पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के ये 5 सूरमा अपना दम दिखाने को तैयार हैं।
1/5: विराट कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन अफगानिस्तान से भिड़ंत से पहले विराट कोहली ने जमकर तैयारी की है। ऐसे में अगर उनका बल्ला गरजा तो फिर अफगानी टीम की शामत आनी तय है। / Image: Instagram/ICC
2/5: टी20 वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद आयरलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में वापसी की और टीम इंडिया को जीत दिलाई। अफगानिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला फिर शोर से मचा सकता है। / Image: BCCI
3/5: ऋषभ पंत का कमबैक काबिल-ए-तारीफ है। पंत का कमबैक अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। पंत तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए पिछले तीन मैचों में 96 रन बना चुके हैं। / Image: X
4/5: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए X फैक्टर साबित हुए। अर्शदीप ने पिछले तीन मैचों में टीम के लिए 7 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में अर्शदीप अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी चुनौती बन सकते हैं। / Image: AP
5/5: जसप्रीत बुमराह इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए तीन मैचों में 5 विकेट लेकर जीत का सूत्रधार बने हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ यॉर्कर किंग से अफगानिस्तान को बड़ा खतरा हो सकते हैं। / Image: bcci
अपडेटेड 20:03 IST, June 18th 2024