
अपडेटेड 19 May 2025 at 14:39 IST
गौतम गंभीर की वजह से श्रेयस अय्यर को नहीं मिला क्रेडिट? गावस्कर के इस बयान से क्रिकेट जगत में घमासान!
सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले साल जब कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी तो सारा क्रेडिट कोई और खा गया। श्रेयस अय्यर को श्रेय नहीं दी गई।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

पिछले कुछ दिनों से पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और टीम इंडिया के वर्तमान कोच गौतम गंभीर बिना नाम लिए एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई है। सुनील गावस्कर ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की और साथ ही बड़ी बात बोल दी।
Advertisement

गावस्कर ने कहा कि पिछले साल श्रेयस अय्यर की वजह से केकेआर चैंपियन बनी, लेकिन सारी क्रेडिट गौतम गंभीर को दी गई। इस साल ऐसा नहीं हो रहा है।

सुनील गावस्कर ने आगे कहा- देखिए, इस साल उन्हें उचित श्रेय मिल रहा है। कोई भी पंजाब किंग्स की जीत का क्रेडिट रिकी पोंटिंग को नहीं दे रहा।
Advertisement

बता दें कि श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में तीन अलग-अलग टीमों ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद 2024 में उनके नेतृत्व में केकेआर चैंपियन बनी। इस साल उन्होंने पंजाब को प्लेऑफ तक पहुंचा दिया है।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 May 2025 at 14:39 IST