Advertisement
suja diya yaar maar maar kar Rishabh pant comment goes viral during india vs England headingley test

अपडेटेड 22 June 2025 at 12:14 IST

सूजा दिया यार एक ही जगह मार-मारकर... आउट होने से पहले ऋषभ पंत ने जो कहा वो VIRAL है

Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ा। उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 134 रन बनाए। आउट होने से पहले उन्होंने मजेदार बात कही जो स्टंप माइक पर कैद हो गई और अब वायरल हो रही है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। उन्होंने शानदार शतक जड़ एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/6:

ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का 7वां शतक ठोका और अब वो इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे अधिक सेंचुरी जड़ने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/6:

जब ऋषभ पंत क्रीज पर हों तो मनोरंजन की कोई कमी नहीं होती है। हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही हुआ। आउट होने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 

/ Image: ANI Photo

Expand icon Description of the pic

4/6:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग लगातार ऋषभ पंत के पैड की दिशा में गेंद डाल रहे थे। इंग्लिश बॉलर के कारण पंत परेशान हो गए और उन्होंने पैर में काफी चोट भी लगी। 
 

/ Image: AP Photo

Expand icon Description of the pic

5/6:

जोश टंग की गेंद पर आउट होने से ठीक पहले ऋषभ पंत ने दूसरे छोर पर खड़े रवींद्र जडेजा से अपना दर्द बयां करते हुए कहा- 'अरे यार ये बार-बार एक ही जगह पर मार रहा है, सूजा दिया है मार-मारकर।'


 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

6/6:

आउट होने से पहले ऋषभ पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 134 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान 12 चौके और 6 छक्के जड़े। 

/ Image: BCCI

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 18:09 IST