Advertisement
Smriti Mandhana

अपडेटेड 28 June 2025 at 23:17 IST

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार, स्मृति मंधाना ने कर दिया कोहली-रोहित वाला कारनामा

IND W vs ENG W T20I: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक जीत मिली है। नॉटिंघम में खेले गए पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से हरा दिया। स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ इतिहास रच दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/6:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। नॉटिंघम में खेले गए पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से धूल चटाई। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

2/6:

इस ऐतिहासिक जीत में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का अहम योगदान रहा। स्मृति ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते हुए T20I करियर का पहला शतक ठोका। 
 

/ Image: AP

Expand icon Description of the pic

3/6:

स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों पर 112 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान स्टार ओपनर ने 15 चौके और 3 छक्के जड़े। शानदार शतक जड़कर मंधाना ने इतिहास रच दिया है। 
 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

4/6:

स्मृति मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं पुरुष क्रिकेट में सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल ने ये कारनामा किया है। 
 

/ Image: X/ BCCI Women

Expand icon Description of the pic

5/6:

स्मृति मंधाना विदेश में तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने ये काम किया था। 
 

/ Image: BCCI

Expand icon Description of the pic

6/6:

पहले टी20 में भारत के 210 रनों के जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम 113 रनों पर ढेर हो गई। रन की लिहाज से देखें तो T20I में ये इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी हार है। 

/ Image: X/@BCCIWomen

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 23:17 IST