
अपडेटेड 20 October 2025 at 09:03 IST
मैं हूं जिम्मेदार... दर्दनाक हार के बाद Smriti Mandhana की आंखों में आंसू, दिया दिल जीतने वाला बयान
Smriti Mandhana: इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 88 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने के बाद वो आउट हो गईं और फिर मैच का पासा पलट गया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया संकट में आ गई है। लगातार तीन मैच हारने के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। रविवार को इंग्लैंड ने भारत के जबड़े से जीत छीन ली।

इंदौर में खेले गए मैच में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 88 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाने के बाद वो आउट हो गईं और फिर मैच का पासा पलट गया।
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ दर्दनाक हार के बाद स्मृति मंधाना अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सकीं और उनकी आंखें नम हो गई। वो टीम के प्रदर्शन से ज्यादा अपने आप से नाराज दिखीं।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मैच के बाद कहा कि स्मृति मंधाना का विकेट टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। कप्तान और उपकाप्टन के बीच 125 रनों की पार्टनरशिप पर आखिरकार पानी फिर गया।
Advertisement

स्मृति मंधाना ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए हार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विकेट गिरने का सिलसिला मेरे से ही शुरू हुआ और इसलिए मैं जिम्मेदारी लेती हूं।

स्मृति मंधाना से जब उनकी शानदार पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस पारी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं, क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं है, हम मैच हार गए।

भारत का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को ये मैच किसी भी कीमत पर जीतनी होगी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 October 2025 at 09:03 IST