
अपडेटेड 26 April 2025 at 22:55 IST
'मैं पिछले 3 सालों से...'; डेटिंग रूमर्स पर कुछ ऐसा है शुभमन गिल का रिएक्शन, सारा के बाद अवनीत कौर संग जुड़ा था नाम
Shubman Gill Reacts To Dating Buzz: शुभमन गिल का नाम आए दिन किसी ना किसी लड़की के साथ जोड़ा जाता रहा है। अब उन्होंने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दी है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल अक्सर अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इन दिनों उनका नाम एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ जोड़ा जा रहा है।
Image: ANI Photo
अब गिल ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से सिंगल हैं।
Image: ANIAdvertisement

उनके मुताबिक, “मेरा नाम किसी ना किसी के साथ जोड़ा जाता रहा है। कभी कभी तो मुझे हंसी आती है क्योंकि मैं उस इंसान से कभी मिला भी नहीं होता हूं। फिर अफवाहें उड़ती हैं कि मैं इस इंसान के साथ क्यों हूं”।
Image: PTI
गिल ने कहा कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी फोकस्ड हैं और उन्हें पता है कि उन्हें करियर में क्या करना है। क्रिकेटर ने कहा कि उनके पास साल में 300 दिन किसी के साथ रहने का समय नहीं है।
Image: INSTAGRAM@shubmangillAdvertisement

शुभमन ने कहा- “हम रोड पर कहीं ना कहीं ट्रैवल कर रहे होते हैं। तो मेरे पास किसी के साथ रहने या किसी रिश्ते में आने के लिए मुश्किल से ही समय मिलता है”।
Image: BCCIPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 22:55 IST