
अपडेटेड 22 July 2025 at 20:37 IST
शुभमन गिल ने इंग्लैंड को धो डाला, खोल दी '90 सेकेंड वाले बेईमानी' की पोल, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले गरमाया माहौल
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए शुभमन गिल ने बड़ा खुलासा किया। भारतीय कप्तान ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश ओपनर्स 10 या 20 नहीं बल्कि 90 सेकेंड देरी से बल्लेबाजी करने आए और समय बर्बाद किया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए शुभमन गिल ने बड़ा खुलासा किया। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के बीच मैदान पर काफी गर्मागर्मी देखने को मिली थी।

जब शुभमन गिल से उस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इंग्लैंड टीम की पोल खोल दी। भारतीय कप्तान ने दावा किया कि तीसरे टेस्ट में बेन डकेट और जैक क्रॉली जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे।
Advertisement

शुभमन गिल ने कहा- मैं एक बार और साफ कर दूं। उस दिन इंग्लिश बल्लेबाजों के पास 7 मिनट का खेल बचा था। वे क्रीज पर 10 नहीं, 20 नहीं, बल्कि 90 सेकंड देरी से आए थे।

लॉर्ड्स टेस्ट में जब जैक क्रॉली जानबूझकर समय बर्बाद करने कीकोशिश कर रहे थे तब शुभमन गिल आगबबूला हो गए थे और उन्होंने बीच मैदान पर क्रॉली को उंगली दिखाई थी और ये बात इंग्लिश मीडिया को रास नहीं आई।
Advertisement

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शुभमन गिल के इस बयान से माहौल गरमा गया है। बेन स्टोक्स ने भी साफ कर दिया है कि अगर इस टेस्ट में भारत ने खेल भावना का उल्लंधन किया तो इंग्लिश खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहेंगे।

Shubman Gill on the verge of scripting history in Manchester Test Image: AP

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने अपडेट देते हुए कहा कि आकाश दीप, नीतीश रेड्डी और अर्शदीप सिंह चोटिल होने के कारण बाहर हैं और प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मौका मिल सकता है।
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 20:37 IST