
अपडेटेड 27 July 2025 at 18:27 IST
Shubman Gill: टेस्ट क्रिकेट में अमर हो गए शुभमन, कर दिया डॉन ब्रैडमैन से भी बड़ा काम, रिकॉर्ड देख हो जाएंगे हैरान
Shubman Gill Records: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने ऐतिहासिक शतक जड़ा। बतौर कप्तान किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब शुभमन गिल दो पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऐसा कारनामा किया है, जिसके बारे में जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 103 रनों की पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जो वाकई में अद्भुत है।
Advertisement

बतौर कप्तान किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब शुभमन गिल दो पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1947/48 में भारत के खिलाफ सीरीज में अपने घर पर 4 शतक लगाए थे। इसके बाद सुनील गावस्कर ने 1978/79 में घर पर हुए सीरीज में 4 सेंचुरी ठोकी थी।
Advertisement

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 4 शतक ठोक दिए हैं और अभी एक टेस्ट बाकी है। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने ये कारनामा घर से बाहर किया है, वहीं ब्रैडमैन-गावस्कर ने घर पर 4 शतक जड़े थे।

शुभमन गिल इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीरीज में 4 शतक जड़ने वाले भी दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।
Image: APPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 July 2025 at 18:27 IST