
अपडेटेड 3 October 2025 at 14:05 IST
Shubman Gill ने खत्म किया 47 सालों का सूखा, गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल भले ही 50 रन बनाकर आउट हुए और इस इनिंग को शतक में तब्दील नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने वो कारनामा किया जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर सके।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा कैसे हो सकता है? वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में गिल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

शुभमन गिल भले ही 50 रन बनाकर आउट हुए और इस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने वो कारनामा किया जो बड़े-बड़े धुरंधर नहीं कर सके।
Advertisement

शुभमन गिल पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बाद बतौर कप्तान अपने पहले घरेलू मैच में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 205 रन बनाए थे।

सुनील गावस्कर के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी भारत के लिए बतौर कप्तान खेले, लेकिन कोई भी ये कारनामा नहीं कर सका। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल 50 रन बनाकर आउट हुए।
Image: APAdvertisement

शुभमन गिल अर्धशतक जड़कर आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल ने शतक ठोककर ही दम लिया। स्टार ओपनर ने अपने टेस्ट करियर का 11वां और भारत में अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा।
Image: BCCIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 14:05 IST