अपडेटेड 2 June 2025 at 08:34 IST
1/6:
आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अहमदाबाद में खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की अद्भुत पारी खेली।
2/6:
पंजाब किंग्स को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाने में कप्तान श्रेयस अय्यर का अहम योगदान रहा है। उन्होंने वो कारनामा किया है जो आईपीएल के इतिहास में किसी ने नहीं किया।
3/6:
श्रेयस अय्यर इकलौते ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी की है और तीनों को फाइनल में पहुंचाया है। पिछले साल उनके नेतृत्व में ही कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी।
4/6:
श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में, कोलकाता नाइट राइडर्स को 2024 में और पंजाब किंग्स को 2025 में फाइनल तक पहुंचाया।
5/6:
श्रेयस अय्यर के अलावा आईपीएल में कोई दूसरा कप्तान नहीं है जिसने एक से ज्यादा टीम के साथ ये अद्भुत कारनामा किया है।
6/6:
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अब तक कुल 86 मैचों में कप्तानी है। 50 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 34 में हार का सामना करना पड़ा है और 2 मुकाबले के नतीजे नहीं निकले।
/ Image: BCCIपब्लिश्ड 2 June 2025 at 08:34 IST