अपडेटेड 7 July 2025 at 14:45 IST
1/6:
क्रिकेट का नया अध्याय और छोटी उम्र में एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को पूर्व भारतीय दिग्गज शिखर धवन ने बड़ी सलाह दी है।
2/6:
शिखर धवन ने कहा कि आईपीएल के अगले सीजन में वैभव सूर्यवंशी का असली टेस्ट होगा क्योंकि गेंदबाज उनके खिलाफ रणनीति बनाकर आएंगे। गब्बर ने 14 वर्षीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ भी की।
3/6:
धवन ने कहा- 13-14 साल की उम्र में आईपीएल खेलना बहुत बड़ी बात है। जिस तरह से वह गेंदबाजों को पीट रहे थे और इतनी कम उम्र में विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों के सामने खड़े थे, वह उल्लेखनीय है।
4/6:
हालांकि, धवन का मानना है कि वैभव सूर्यवंशी के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रसिद्धि, ध्यान और धन को संभालने की होगी। पूर्व ओपनर ने कहा कि अच्छी बात ये है कि वो राहुल द्रविड़ के शिष्य हैं।
5/6:
धवन ने एक इंटरव्यू में कहा- सूर्यवंशी के लिए अच्छी बात है कि वो राहुल द्रविड़ के पास हैं। वे सिर्फ अच्छे क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी बनाने में विश्वास रखते हैं।
6/6:
शिखर ने कहा, ''मुझे लगता है कि दूसरा साल वैभव सूर्यवंशी के लिए थोड़ा मुश्किल होने वाला है। गेंदबाजों को पता चल जाएगा कि उसकी ताकत क्या है। वे उसके खिलाफ बेहतर योजना बनाएंगे।''
/ Image: BCCI/IPLपब्लिश्ड 6 July 2025 at 17:01 IST