
अपडेटेड 22 October 2024 at 11:43 IST
कब हुई थी सरफराज खान की शादी? अब बने पिता, बेहद खूबसूरत है बेगम, 10 तस्वीरों में देखें पूरा सफर
टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने वाले टीम इंडिया के सरफराज खान अपने जन्मदिन से 2 घंटे पहले पिता बनें। सरफराज खान के एक छोटे मेहमान ने दस्तक दी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बेटे के जन्म पर सरफराज खान ने अपने सोशल मीडिया से तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की। सरफराज के बेटे की तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। Image: instagram

टीम इंडिया के लिए खेलते हुए सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शानदार 150 शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बढ़त बना पाई।
Advertisement

सरफराज खान 22 अक्टूबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। सरफराज खान ने 6 अगस्त, 2023 में कश्मीर के शोफिया जिले के पशपोरा गांव में रहने वाली रोमाना जहूर से निकाह किया था। Image: Instagram

सरफराज और रोमाना का पहली मुलाकात अरुण जेटली स्टेडियम में हुई थी। जब सरफराज के चचेरे भाई ने रोमाना को उनसे मिलवाया था। Image: X
Advertisement

रोमाना दिल्ली में एमएससी की पढ़ाई कर रही थीं और सरफराज खान का चचेरा भाई उनका क्लासमेट था। आपको बता दें कि सरफराज खान की बेगम रोमाना जहूर बेहद खूबसूरत हैं। Image: instagram

हाल ही में सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अपने इंट्रनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जड़ा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से डेब्यू किया था।
Image: BCCI.TV
उनके डेब्यू मैच के दौरान मैदान पर पिता नौशाद खान और वाइफ मौजूद थी। सरफराज खान को जब डेब्यू कैप सौंपी गई तो वे उसे लेकर सबसे पहले अपने पिता के पास गए।
Image: x
इस दौरान पिता नौशाद खान बेहद इमोशनल हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू मैच की पहली पारी में सरफराज ने 62 तो दूसरी में 68 रन बनाए थे।
Image: BCCI
अब देखना ये होगा कि क्या सरफराज खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में जगह मिलती है। क्योंकि पहले सरफराज का नाम प्लेइंग इलेवन में नहीं था। Image: BCCI

बेंगलुरु टेस्ट से पहले शुभमन की दर्दन में कुछ दिक्कत आ गई जिसकी वजह से गिल की जगह स्क्वॉड में सरफराज खान को शामिल किया गया।
Image: AP PhotoPublished By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 09:41 IST