Published 22:07 IST, July 27th 2024
जिसकी तारीफ करने से कभी थकते नहीं थे गंभीर, अब प्लेइंग XI में नहीं दे रहे मौका, फैंस का फूटा गुस्सा
भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकेले में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बतौर टीम इंडिया का हेड कोच ये गौतम गंभीर का पहला मुकाबला है।
1/5: एक जमाना था जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की तारीफ करने से थकते नहीं थे। कमेंट्री के दौरान उन्होंने कई बार कहा होगा कि संजू को प्लेइंग इलेवन में रेगुलर मौका मिलना चाहिए। / Image: BCCI
2/5: अब जब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने तो फैंस को उम्मीद थी कि संजू सैमसन की किस्मत बदलेगी और कम से कम टी20 में उन्हें लगातार मौका मिलेगा। / Image: X and PTI
3/5: हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में ही हेड कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने फैसले से हैरान कर दिया। संजू एक बार फिर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। / Image: Instagram
4/5: संजू को बाहर करने के फैसले से फैंस काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया के जरिए नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या पर जमकर निशाना साध रहे हैं। / Image: AP/IPL
5/5: संजू सैमसन से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ी रियान पराग को खिलाने का फैसला किया। हालांकि, रियान उनकी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। / Image: X/Screengrab
Updated 22:26 IST, July 27th 2024