Advertisement
Sanjay bangar daughter Anaya bangar happy with decision of Indian court rules a transgender woman is a woman

अपडेटेड 30 June 2025 at 18:12 IST

कोर्ट के इस फैसले से गदगद हुईं लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर, क्रिकेट खेलने का सपना होगा सच?

Anaya Bangar: जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद से पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अपने क्रिकेट खेलने के सपने को सच करने की लड़ाई लड़ रही हैं। इस बीच उन्होंने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के एक फैसले पर खुशी जाहिर की है जिसमें कहा गया कि भारतीय कानून केवल इसलिए ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला के रूप में मान्यता देने से इनकार नहीं कर सकता क्योंकि वे बच्चे पैदा नहीं कर सकतीं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन कराने के बाद से वो दोबारा प्रोफेशनल क्रिकेट के मैदान पर उतरने की लड़ाई लड़ रही हैं। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/7:

कुछ दिनों पहले अनाया ने दुनिया के सामने अपनी मेडिकल रिपोर्ट रखी थी और सबूत दिखाकर ये दावा किया था कि उनकी फिटनेस लेवल बिल्कुल लड़की की तरह है। अनाया ने बीसीसीआई से गुहार भी लगाई थी। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

3/7:

ट्रांसजेंडर महिलाओं को क्रिकेट में अपना हक दिलाने के लिए लगातार आवाज उठा रहीं संजय बांगर की बेटी को खुश होने का मौका मिला है। कोर्ट के एक फैसले पर अनाया ने खुशी जाहिर की है। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/7:

अनाया बांगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जो आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एक फैसले से जुड़ा है। लड़का से लड़की बनी अनाया ने पोस्ट के साथ भारतीय तिरंगा की तस्वीर शेयर की है। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/7:

दरअसल, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने 16 जून को ट्रांसजेंडर महिलाओं से जुड़ा एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया।
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

6/7:

जिसमें कहा गया कि भारतीय कानून केवल इसलिए ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला के रूप में मान्यता देने से इनकार नहीं कर सकता क्योंकि वे बच्चे पैदा नहीं कर सकतीं। 
 

/ Image: Republic

Expand icon Description of the pic

7/7:

न्यायमूर्ति ने कहा कि एक ट्रांस महिला, जो पुरुष के रूप में जन्म लेती है और बाद में महिला में परिवर्तित हो जाती है, कानूनी तौर पर एक महिला के रूप में मान्यता पाने की हकदार है।
 

/ Image: Representational, ANI

पब्लिश्ड 30 June 2025 at 18:12 IST