
अपडेटेड 17 September 2025 at 16:29 IST
पिता शोएब पर नहीं, मां पर गया है इजहान… सानिया मिर्जा ने फैंस को दिखाया अपना ‘मिनी वर्जन’
Sania Mirza Son: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने लाडले बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें मां-बेटे की बॉन्डिंग साफ झलक रही है। इन तस्वीरों में सानिया और इजहान को रेड में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया के जरिए आए दिन अपनी निजी जिंदगी की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं।
Image: instagram
इस बार सानिया मिर्जा ने अपने बेटे इजहान मिर्जा मलिक के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दोनों मां-बेटे खूब मस्ती करते दिख रहे हैं।
Image: instagramAdvertisement

इन तस्वीरों में सानिया मिर्जा और इजहान दोनों ही रेड आउटफिट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। फैंस का कहना है कि दोनों एकदम सेम-सेम लग रहे थे।
Image: instagram
सानिया ने भी अपने लाडले को अपना ‘मिनी वर्जन’ बताया है। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “अपने मिनी बॉय वर्जन के साथ मैची मैची कर रही हूं”।
Image: instagramAdvertisement

अब फैंस को मां-बेटे की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। लोग कमेंट सेक्शन के जरिए लिख रहे हैं कि कैसे इजहान अपने पिता शोएब मलिक पर नहीं, बल्कि अपनी मां सानिया मिर्जा पर गए हैं।
Image: social media
शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा का बेटा उनके साथ ही दुबई में रहता है। कभी इजहान अपनी मां के साथ वर्कआउट करता दिखता है तो कभी टेनिस खेलता है।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 16:27 IST