अपडेटेड 20 June 2025 at 16:35 IST
1/6:
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे मैच में युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है। दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सुदर्शन को इंडियन कैप पहनाई।
2/6:
साई सुदर्शन भले ही टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं लेकिन उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है। हेडिंग्ले से पहले भी सुदर्शन भारत के लिए खेल चुके हैं।
3/6:
साई सुदर्शन टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं, लेकिन वो भारत की तरफ से 3 वनडे और एक T20I मुकाबला खेल चुके हैं। तमिलनाडु के बल्लेबाज ने सबसे पहले 2023 में एकदिवसीय डेब्यू किया फिर 2024 में T20I खेले।
4/6:
साई सुदर्शन ने 3 ODI मैच खेले लेकिन उन्हें सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 8 रन बनाए। T20I में उन्होंने एक मुकाबला खेला लेकिन बैटिंग नहीं कर सके।
5/6:
साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में बल्ले से धूम मचाई थी। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ने 15 मैचों में 54.21 की शानदार औसत से खेलते हुए 759 रन बनाए थे। उन्हें ऑरेंज कैप भी मिली थी।
6/6:
साई सुदर्शन के अलावा टेस्ट टीम में करुन नायर की भी वापसी हुई है। नायर 8 साल बाद भारत के लिए दोबारा खेलने उतरे हैं। हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
/ Image: BCCIपब्लिश्ड 20 June 2025 at 16:35 IST