अपडेटेड 20 June 2025 at 11:49 IST
1/6:
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। मास्टर ब्लास्टर ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम पर भरोसा जताया है।
2/6:
सचिन तेंदुलकर के सम्मान में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज को अब एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कहा जाएगा।
3/6:
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि टीम इंडिया ये शृंखला 3-1 से जीतने वाली है। भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज हराया था।
4/6:
सचिन तेंदुलकर का ये भरोसा शुभमन गिल और कंपनी के आत्मविश्वास को निश्चिततौर से सातवें आसमान पर पहुंचा देगा। बता दें कि टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैदान पर उतरने वाली है।
5/6:
पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी का ये पहला टेस्ट होगा। वो विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले हैं।
6/6:
टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती होगी क्योंकि हेडिंग्ले में आखिरी जीत 2002 में मिली थी। 23 सालों से भारत इस मैदान पर जीत नहीं सका है।
/ Image: ANIपब्लिश्ड 20 June 2025 at 11:49 IST