
अपडेटेड 18:03 IST, May 22nd 2024
कोहली बनाएंगे कीर्तिमान, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 रन बनाते ही विराट खड़ा कर देंगे रनों का पहाड़
आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास।

1/5: आईपीएल 2024 में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। / Image: BCCI

2/5: इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए जीत बहुत अहम होगी। जो टीम आज ये मैच जीतेगी वो क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से 24 मई को भिड़ेगी और जो टीम हार जाएगी उसका लीग से सफर खत्म हो जाएगा। / Image: BCCI

3/5: इस मुकाबले में विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। कोहली आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। IPL 2024 में फिलहाल विराट कोहली के पास ऑरेंज कैप है यानी सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी। / Image: BCCI

4/5: कोहली अब तक आईपीएल में 7979 रन बना चुके हैं। अगर वो राजस्थान के खिलाफ मैच में 29 रन और बना लेते हैं तो 8 हजार पूरे कर लेंगे। / Image: BCCI

5/5: विराट कोहली आईपीएल के 17 सीजन में 8 हजार रनों का माइलस्टोन छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। आईपीएल 2024 में कोहली 14 मैचों में 64.36 की औसत और 155.60 की शानदार स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं। / Image: BCCI
पब्लिश्ड 18:03 IST, May 22nd 2024