अपडेटेड 22 June 2025 at 15:30 IST
1/6:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह की लव स्टोरी किसी रोमांटिक हिन्दी फिल्म से कम नहीं है। हाल ही में हिटमैन हरभजन सिंह और गीता बसरा के शो Who's The Boss में पहुंचे।
2/6:
इस शो में रोहित शर्मा ने अपनी प्रेम कहानी की पूरी दास्तान शेयर कर दी। हिटमैन ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने किस जगह और कैसे रितिका को प्रपोज किया था।
3/6:
6 सालों तक डेटिंग के बाद रोहित-रितिका ने शादी करने का फैसला किया। हिटमैन ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में रितिका को प्रपोज किया, यह वही मैदान है जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
4/6:
रोहित और रितिका की मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी। पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह रितिका के राखी बहन हैं और युवी ने हिटमैन को रितिका से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी।
5/6:
पहले तो रोहित को रितिका से कोई खास लगाव नहीं था, लेकिन किस्मत ने साथ दिया और दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह जानने लगे। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
6/6:
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की शादी 13 दिसंबर, 2015 को हुई थी। 3 साल बाद रितिका ने बेटी समायरा को जन्म दिया। पिछले साल हिटमैन और उनकी पत्नी बेटे के पेरेंट्स बने।
/ Image: Instagram/@ritssajdehपब्लिश्ड 22 June 2025 at 15:30 IST