
अपडेटेड 11 May 2025 at 16:37 IST
Mother's Day पर रोहित शर्मा का दिल जीतने वाला पोस्ट, इन 4 माताओं पर लुटाया प्यार, फैंस हुए मुरीद
IPL 2025 के बीच रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी भारतीय फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। रोहित अब सिर्फ वनडे में खेलते दिखेंगे।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आज पूरे देश में मदर्स डे यानी 'मां का दिन' सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने 4 माताओं के लिए प्यार लुटाया है।

अब आप सोच रहे होंगे कि कौन है ये चार मां जिन पर रोहित शर्मा ने लुटाया प्यार। रोहित शर्मा ने 4 फोटो का एक कोलाज बनाया। जिसमें पहली फोटो उन्होंने अपनी वाइफ रितिका और उनकी मां की शेयर की। Image: Instagram
Advertisement

दूसरी फोटो में उन्होंने वाइफ रितिका और बेटी समायरा की फोटो शेयर की। तीसरी तस्वीर में रोहित ने अपनी मां के साथ फोटो लगाई। Image: Instagram

एक और तस्वीर में रोहित ने अपनी वाइफ, बेटी और खुद की तस्वीर शेयर की। आखिरी तस्वीर में हिटमैन ने पृथ्वी यानी धरती मां की तस्वीर शेयर की। Image: Instagram
Advertisement

इसके बाद रोहिदत शर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी मदर्स डे उन सभी लोगों को जिन्होंने हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाया।' Image: Instagram
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 16:37 IST