
अपडेटेड 8 October 2025 at 13:26 IST
कप्तानी छीनने के बाद रोहित शर्मा को क्यों आई राहुल द्रविड़ की याद? गौतम गंभीर को मिर्ची लगनी तय!
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली जीत का श्रेय राहुल द्रविड़ को दे दिया, जबकि इस टूर्नामेंट में गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच थे। उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

रोहित शर्मा से ODI की कप्तानी छिन गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। रोहित ने मंगलवार को ऐसा बयान दिया, जिससे मौजूदा कोच गंभीर को मिर्ची लग सकती है।

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली जीत का श्रेय राहुल द्रविड़ को दे दिया, जबकि इस टूर्नामेंट में गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच थे। उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई।
Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा- देखिए, मुझे वह टीम बहुत पसंद है, उनके साथ खेलना बहुत अच्छा लगता था और यह एक ऐसा सफर है जिसमें हम सभी कई सालों से लगे हुए हैं। यह एक या दो साल के काम की बात नहीं है।

''हम कई बार ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन हम जीत हासिल नहीं कर पाए। यहीं पर सभी ने फैसला किया कि हमें कुछ अलग करना होगा और इसे देखने के दो (तरीके) हैं।''
Advertisement

''चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने सोचा कि कैसे मैच जीते जाएं। ये वो गुण थे जिन्हें हमने अपने अंदर लाने की कोशिश की और हमें लगा कि बार-बार ऐसा करना एक अच्छा तरीका है।''

''टीम की तरफ से यह वाकई बहुत अच्छा था और इसी से मुझे और राहुल भाई को (2024) टी20 विश्व कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी की योजना बनाते समय मदद मिली। हमने इसे बखूबी अंजाम दिया।''

रोहित शर्मा को ODI कप्तानी से हटाने की वजह भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अगरकर-गंभीर का मानना है कि एक फॉर्मेट में कप्तानी करने से रोहित ड्रेसिंग रूम का कल्चर खराब कर सकते हैं।
Image: Associated PressPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 13:26 IST